4 विवादित चयन के फैसले जो टेस्ट में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में लिए 

विराट कोहली मौजूदा समय में तीनों ही प्रारूप के कप्तान हैं
विराट कोहली मौजूदा समय में तीनों ही प्रारूप के कप्तान हैं

#2 अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को खिलाना

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले टेस्ट के लिए विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया और टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को ड्रॉप करने का फैसला किया। रहाणे को विदेशों में काफी सफलता प्राप्त है लेकिन कोहली ने उन्हें बाहर कर रोहित शर्मा को खिलाया, जिनका टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब था। रहाणे को ड्रॉप करने के पीछे उनका श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन बताया गया, जहाँ रोहित ने 3 पारियों में 217 रन बनाये थे।

इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी विराट ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया और शानदार लय में चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की जगह संघर्ष कर रहे इशांत को मौका दिया था।

#1 शिखर धवन को चेतेश्वर पुजारा से पहले मौका देना (बनाम इंग्लैंड, 2018)

शिखर धवन
शिखर धवन

टीम मैनेजमेंट द्वारा टेस्ट स्पेशलिस्ट माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की जगह किसी और को टीम में मौका देना एक अच्छे क्रिकेट की जानकारी रखने वाले जानकार के लिए कभी अच्छा निर्णय साबित नहीं हो सकता। हालांकि विराट कोहली का यह फैसला बाद में उन पर काफी भारी साबित हुआ था। धवन इस मैच से पहले वार्मअप मैच में दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे लेकिन उन्हें खिलाया गया। हालांकि वह पहले टेस्ट में दोनों पारियों में सेट होने के बाद आउट होकर चले गए।

Quick Links