विश्व क्रिकेट में पहली बार 1877 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट का मुकाबला खेला गया था l तब से लेकर आज तक के लगभग 140 बरसों के टेस्ट क्रिकेट के सफ़र में दुनिया में काफी ऐसे क्रिकेट ग्राउंड हैं जहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आजोयित किये जा चुके हैं l लेकिन जब कभी भी क्रिकेट के खेल की बात होती है, तो दर्शक से लेकर क्रिकेट के विशेषज्ञ सिर्फ और सिर्फ बल्लेबाज, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक के रिकॉर्ड की बातें करते हैं l लेकिन यह खेल जिन मैदानों में खेले जाते हैं उन क्रिकेट ग्राउंड का जिक्र कभी- कभार किसी विशेष रिकॉर्ड के संदर्भ में ही किया जाता है l
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 5 से ज्यादा पारियों में अर्धशतक लगाया
आइये नज़र डालते हैं ऐसे चार मैदानों पर जहाँ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले गए हैं:
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (कुल टेस्ट मैच - 139)
100 से अधिक टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले क्रिकेट ग्राउंड की सूची में पहला स्थान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लन्दन को जाता है l 136 बरस के इतिहास में लॉर्ड्स के मैदान में अब तक 139 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं l 1884 में 21-23 जुलाई के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला टेस्ट मैच मैच खेला गया था, जबकि अंतिम टेस्ट मुकाबला 2019 के एशेज श्रृंखला के दौरान 14 से 18 अगस्त तक आयोजित किया गया था l
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (कुल टेस्ट मैच - 112)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट के इतिहास में आयोजित पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त है l विश्व क्रिकेट के खूबसूरत एवं विशालकाय ग्राउंड में शुमार इस मैदान पर अभी तक 112 टेस्ट मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं l कभी इस क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की क्षमता 125000 से अधिक थी l इस टेस्ट ग्राउंड में अभी तक का अंतिम टेस्ट मुकाबला 26 से 29 दिसम्बर 2019 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सम्पन्न हुआ है l
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (कुल टेस्ट मैच - 108)
ऑस्ट्रेलिया का ही एक और मैदान, सिडनी क्रिकेट स्टेडियम इस सूची में तीसरे स्थान पर है l इस क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की क्षमता तकरीबन 40000 की है l 1882 में 17 से 21 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यहाँ पहला टेस्ट खेला गया था | यह वही क्रिकेट ग्राउंड है जहां क्रिकेट जीनियस डॉन ब्रेडमैन ने प्रथम श्रेणी में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1929-30 के स्तर में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (452*) बनाया था l
ओवल क्रिकेट ग्राउंड (कुल टेस्ट मैच - 102)
इंग्लैंड का एक और क्रिकेट स्टेडियम, ओवल क्रिकेट ग्राउंड 100 से अधिक अधिक टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले मैदानों की इस सूची में चौथे नंबर पर है l 1880 के सितम्बर के महीने में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हुआ था l 1880 से 2019 तक की अवधि के दौरान इस स्टेडियम में 102 से अधिक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं l आखिरी बार यहाँ 2019 की एशेज श्रृंखला के दौरान 12 से 15 सितम्बर तक टेस्ट मैच आयोजित हुआ था l