Cricket Record - 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 5 से ज्यादा पारियों में अर्धशतक लगाया

विराट कोहली और केएल राहुल
विराट कोहली और केएल राहुल

क्रिकेट के खेल में हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह अधिक से अधिक रन बना सके l विश्व स्तर पर कई ऐसे बैट्समन हुए जिन्होंने अपने करियर में रनों का अम्बार खड़ा कर दिया है l सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड लिस्ट में भारत के भी कई धुरंधर बल्लेबाजों के नाम शामिल रहे हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग सहित कई प्रमुख बल्लेबाज प्रमुख हैं, लेकिन पर्पल पैच और गोल्डन फॉर्म हर बल्लेबाज के करियर में आता है l

यह भी पढ़ें: 5 ऑलराउंडर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने के अलावा 400 विकेट लिए

आज हम भारत में उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने अपने करियर में 5 या उससे से अधिक पारी में लगातार अर्धशतक लगाए हैं :

# विराट कोहली - (लगातार 6 पारियों में अर्धशतक)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर है l वैसे तो भारतीय कप्तान का बल्ला हमेशा ही रन उगलता रहता है, लेकिन 7 अगस्त 2012 से लेकर 19 सितम्बर 2012 तक के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार 6 पारियों में अर्धशतक बनाए l इन 6 अर्धशतकों में उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशल तो 2 टेस्ट मैच में जड़े l विराट कोहली ने 7 अगस्त 2012 श्रीलंका के विरुद्ध पल्लेकेले में खेले गए टी20 मैच में पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी l उसके बाद उन्होंने लगातार 4 अर्धशतक न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान लगाए थे l कप्तान किंग कोहली ने छठा अर्धशतक कोलम्बो में अफगानिस्तान खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में जड़ा था l इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 103 रन है l

# केएल राहुल (लगातार 7 पारियों में अर्धशतक)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाजी क्रम के नए शाइनिंग स्टार केएल राहुल का नाम भारत की तरफ से लगातार 5 से अधिक पारियों में अर्धशतक जड़ने वालो बल्लेबाजों में शुमार है l केएल राहुल ने 4 मार्च 2017 से लेकर 12 अगस्त 2017 तक लगातार 7 पारियों में अर्धशतक जड़े हैं l इस रिकॉर्ड की खास बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा टेस्ट मैच की पारियों में किया है, जिसमें 5 टेस्ट अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो 2 टेस्ट अर्धशतक श्रीलंका के विरुद्ध बनाए l इन 7 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन का रहा और वह किसी को अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए थे l

# राहुल द्रविड़ (लगातार 7 पारियों में अर्धशतक)

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

कभी भारतीय बल्लेबाजी की दीवार कहे जाने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी इस सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है l 17 दिसम्बर 2004 से लेकर 16 मार्च 2005 के बीच द्रविड़ ने लगातार 7 बार अर्धशतकीय पारी खेली l 7 अर्धशतक में से 4 उन्होंने टेस्ट मैच में तो 3 एकदिवसीय मैच में लगाए गए l इस दौरान उनका सर्वधिक स्कोर 160 का रहा, जबकि इसके अतिरिक्त उन्होंने 2 और अर्धशतकों को शतक (110, 135) में तब्दील किया था l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications