4 players who retired in early 2025 ahed of Champions Trophy: साल 2025 को शुरू हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा के बीच सिर्फ दो सप्ताह के अंदर ही कई धाकड़ खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल और कुछ ने घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले साल, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर से लेकर जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, इन दोनों के अलावा कई और खिलाड़ी भी जिन्होंने रिटायरमेंट लिया था, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास शामिल है।
ऐसे कई खिलाड़ी जिन्होंने पिछले साल अपने करियर पर विराम लगाया और यह सिलसिला अब 2025 में भी चालू है। इस साल में अभी सिर्फ 11 दिन ही हुए हैं लेकिन अब तक 4 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन सभी का जिक्र करने जा रहे हैं।
1. ऋषि धवन (भारतीय क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स से)
इस साल सबसे पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के धाकड़ ऑलराउंडर ऋषि धवन रहे, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए भी कुछ मैच खेले हैं। ऋषि ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया और भारत के लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि, वह शायद रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण तक रेड बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे।
2. मार्टिन गप्टिल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से)
इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का है। गप्टिल पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे और उन्होंने 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की पुष्टि कर दी। उनका करियर 14 साल का रहा। हालांकि, यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाता रहेगा।
3. वरुण आरोन
भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी हाल ही में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। वरुण ने सभी तरह के प्रतिनिधि क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 2023-24 के सीजन के बाद रेड बॉल करियर पर विराम लगा दिया था और अब सभी व्हाइट बॉल क्रिकेट को भी अलिवदा कह दिया।
4. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के दिग्गज तमीम इकबाल एक बार पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था। वहीं खबरें थीं कि यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम में वापसी कर सकता है लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए 10 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का दोबारा ऐलान कर दिया।