Team India Champions Trophy 2025 squad announcement likely to delay: पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी भाग ले रही है लेकिन वह अपने मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेलेगी। इस आईसीसी इवेंट के लिए भारत का स्क्वाड 12 जनवरी को घोषित होने की जानकारी मिल रही थी, क्योंकि इसी दिन प्रोविजिनल स्क्वाड के ऐलान की डेडलाइन है। हालांकि, अब भारत ने आईसीसी से खास अनुरोध किया है और शायद अब टीम इंडिया का स्क्वाड एक सप्ताह बाद यानी 18-19 जनवरी तक घोषित हो सकता है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का स्क्वाड भी तभी सामने आने की उम्मीद है। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए अगले कुछ दिनों में टीम का ऐलान होने की जानकारी मिल रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा में हो सकती है एक सप्ताह की देरी
आईसीसी के नियम के अनुसार, हर इवेंट के लिए एक महीने पहले स्क्वाड की घोषणा करनी होती लेकिन इस बार पांच सप्ताह पहले ही सभी से स्क्वाड की लिस्ट मांगी गई है। हालांकि, अभी सिर्फ प्रोविजिनल स्क्वाड ही घोषित होंगे और अगर कोई टीम चोट के कारण किसी प्रकार का बदलाव करना चाहेगी तो उसके पास बाद में समय रहेगा। क्रिकबज के मुताबिक, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए बीसीसीआई अधिक समय की मांग कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी की अस्थायी टीम की घोषणा एक सप्ताह बाद 18 से 19 जनवरी के आसपास की जा सकती है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को वनडे स्क्वाड में मिल सकता है मौका
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि भारत के लिए टी20 में धमाल मचाने वाले अर्शदीप सिंह को वनडे स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है और वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं। वहीं चोट के कारण एक साल से ज्यादा समय तक भारतीय टीम से दूर रहने वाली मोहम्मद शमी की वापसी भी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड सीरीज में हो सकती है। हालांकि, शमी टी20 मैच खेलेंगे, यह तय नहीं है लेकिन वह वनडे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं।