क्रिकेट रिकॉर्ड: 4 प्रसिद्ध कप्तान जो अपने वनडे डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए

Ankit
Enter

# 3 केन विलियमसन ( न्यूज़ीलैण्ड )

Newज

केन विलियमसन ने अपना पर्दापण 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ दांबुला में किया। यह मैच त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच था, जिसमे भारत, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड की टीमें शामिल थी।

कीवी कप्तान रॉस टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कीवी सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर दिया। महज 27 रन के स्कोर पर न्यूज़ीलैण्ड ने अपना दूसरा विकेट इनग्राम के रूप में गवाया। अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने उतरे विलियमसन बल्लेबाजी के दौरान काफी दबाव में नजर आए। नौ गेंदो का सामना कर विलियमसन शून्य रन पर प्रवीण कुमार का शिकार बने।

केन विलियमसन ने अब तक 60 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है जिसमे न्यूज़ीलैण्ड को 32 मैचों में जीत जबकि 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा दौर में केन, कीवी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma