4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के पहले मैच में में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं 

ड्वेन ब्रावो और मोइन अली
ड्वेन ब्रावो और मोइन अली

आईपीएल (IPL) 2021 की शुरुआत आज से होने वाली है। इस सीजन का पहला मुकाबला चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाना है। यह सीजन बिना दर्शकों के ही खेला जाना है। तीन बार की ख़िताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का (CSK) पिछले सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन था और टीम पहली बार आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। आगामी सीजन के लिए चेन्नई ने अपने स्क्वॉड में कई खिलाड़ियों को रिलीज किया और ऑक्शन में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को बड़ी कीमत में खरीदा।

यह भी पढ़ें: 4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं

विदेशी खिलाड़ी सभी आईपीएल टीमों के लिए जरूरी होते हैं और यही बात चेन्नई सुपर किंग्स पर भी लागू होती है। पिछले सीजन भी टीम के लिए फाफ डू प्लेसी और सैम करन जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आगामी सीजन में भी टीम ने कुछ नए विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जिसमें मोइन अली प्रमुख हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टीम के पहले आईपीएल मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं।

4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के पहले मैच में में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं

#4 ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हुए आया था। हालांकि इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन पिछले दो सीजन से काफी औसत रहा है। दो सीजन में ब्रावो ने 17 विकेट तथा मात्र 87 रन बनाये हैं। औसत प्रदर्शन के बावजूद सीएसके के लिए इनका खेलना तय है क्योंकि मुंबई की पिच स्पिन गेंदबाजों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद करती है। ब्रावो के पास अपार टी20 अनुभव है और वह किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

#3 सैम करन

सैम करन
सैम करन

पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने टीम के लिए गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। करन अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से खेलते हुए नजर आये थे और अच्छा प्रदर्शन किया था। करन के पास नयी गेंद से गेंदबाजी की काबिलियत तथा बल्ले से बड़े हिट लगाने की क्षमता है और इसी को देखते हुए उनका पहले मैच में खेलना तय हैं।

#2 मोइन अली

मोइन अली
मोइन अली

इस ऑक्शन में चेन्नई को एक ऑफ स्पिनर की जरूरत थी और इस जरूरत को पूरा करने के लिए टीम ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को अपनी टीम में शामिल किया। मोइन अली हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छी लय में दिखे थे। मोइन अपनी ऑफ स्पिन से चार ओवर करने की काबिलियत रखते हैं तथा बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने की भी काबिलियत है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कमजोर मध्यक्रम में मोइन अली एक नयी जान फूंक सकते हैं।

#1 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

आईपीएल के पिछले सीजन में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज थे। डू प्लेसी ने 13 मैचों में 449 रन बनाये थे और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से कई बार निकाला था। आगामी सीजन में भी डू प्लेसी के ऊपर टॉप आर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी और टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें अन्य बल्लेबाजों का भी मार्ग दर्शन करना होगा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले मैच में इस दिग्गज का खेलने तय हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar