#2 स्टीव स्मिथ
राजस्थान रॉयल के द्वारा रिलीज किये गए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस में खरीदते हुए अपने साथ जोड़ा है। स्टीव स्मिथ को बल्लेबाजी में एंकर की भूमिका निभानी होगी और बाकी के बल्लेबाज इनके इर्द-गिर्द अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर के ना होने से स्मिथ को वही भूमिका निभानी होगी, जो अय्यर निभाते हुए नजर आये थे। पहले मैच में प्रमुख विदेशी खिलाड़ी गैरमौजूद रहेंगे, ऐसे में स्मिथ के खेलने का दावा और भी मजबूत नजर आ रहा है। स्मिथ बतौर कप्तान भी पंत को अहम सलाह दे सकते हैं।
#1 मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया था। टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होंने बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी अहम मौकों पर आकर महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। स्टोइनिस एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने खेल से कभी भी मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं। स्टोइनिस के पास बीच के ओवरों में गेंदबाजी तथा अंतिम के ओवरों में बल्लेबाजी से रन बनाने की अहम भूमिका होगी।