#2 आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स के इतिहास में आंद्रे रसेल का नाम टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में आसानी से शामिल किया जा सकता है। वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर इस टीम के लिए मध्यक्रम में बहुत ही विष्फोटक बल्लेबाजी करता है और गेंदबाजी में भी अहम विकेट निकाल कर टीम को देता है। पिछले सीजन रसेल का खराब फॉर्म भी टीम के खराब प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण कारण था। हालांकि रसेल इस सीजन पूरी तरह से फिट हैं और केकेआर की प्लेइंग XI में इनका खेलना पक्का है।
#1 इयोन मोर्गन
पिछले सीजन केकेआर की कप्तानी बीच सीजन ही संभालने वाले इयोन मोर्गन इस सीजन भी टीम के कप्तान है और बतौर कप्तान उनका खेलना निश्चित ही है। कप्तान के साथ-साथ मोर्गन मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं और टीम को मध्यक्रम में मोर्गन जैसे बल्लेबाज की जरूरत भी है। मोर्गन जल्दी विकेट गिरने पर टीम को संभाल भी सकते हैं तथा अच्छी शुरुआत मिलने पर तेजी से रन भी बनाने की भरपूर काबिलियत रखते हैं। मोर्गन ने पिछले सीजन 14 मैचों में 41.80 की बल्लेबाजी औसत से 418 रन बनाये थे।