#2 किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक किरोन पोलार्ड को टीम का सबसे सफल ऑलराउंडर माना जाता है। इन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी से कई हारे हुए मैच टीम को जिता कर दिए हैं। इसीलिए इनका मुंबई इंडियंस की तरफ से लगभग हर मैच में खेलना तय माना जाता है।
इन्होंने पिछले सीजन में 16 मैच खेलते हुए 53.60 की औसत और 191.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 268 रन बनाये थे। हालांकि बतौर गेंदबाज वह ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गए और पूरे टूर्नामेंट में कुछ ही ओवर डालते हुए नजर आये हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किये।
#1 ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। टीम का यह निर्णय बहुत ही शानदार साबित हुआ और बोल्ट पूरे टूर्नामेंट में अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती साबित हुए। बोल्ट ने पिछले सीजन 25 विकेट हासिल किये थे और इस सीजन के पहले मैच में भी वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।