4 विदेशी खिलाड़ी जो पंजाब किंग्स के पहले IPL मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं 

क्रिस गेल और झाय रिचर्डसन
क्रिस गेल और झाय रिचर्डसन

#2 क्रिस गेल

 क्रिस गेल
क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और टी20 प्रारूप के सबसे महान खिलाड़ी क्रिस गेल का प्रदर्शन इस प्रारूप में उम्र बढ़ने के साथ-साथ लगातार निखरता ही गया है। आईपीएल 2020 में गेल शुरूआती कुछ मैचों में नहीं खेले थे लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो कई अच्छी पारियां खेली थी। पिछले सीजन महज 7 मैचों में 288 रन बनाकर गेल ने टूर्नामेंट खत्म किया था। आईपीएल 2021 में कप्तान राहुल गेल जैसे बल्लेबाज को पहले ही मैच से इस्तेमाल करना चाहेंगे क्योंकि गेल के पास अपार अनुभव और अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत है।

#1 झाय रिचर्डसन

झाय रिचर्डसन
झाय रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज को मौजूदा समय का सबसे होनहार गेंदबाज माना जाता है। रिचर्डसन ने हाल ही में समाप्त हुयी बिगबैश में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। इसी प्रदर्शन की वजह से आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने इन्हें 14 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। ऐसे में यह गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी के जोड़ीदार के रूप में खेलते हुए नजर आ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar