#2 क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर इस सीजन सभी की नजरें रहने वाली हैं। राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए 1625 करोड़ की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में मॉरिस के ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दवाब होगा। मॉरिस के पास आर्चर की गैरमौजूदगी में खुद को टीम का स्ट्राइक तेज गेंदबाज बनते हुए साबित करने का अच्छा मौका है। इसके अलावा मॉरिस से निचले क्रम में बल्लेबाजी के दौरान कुछ ताबड़तोड़ पारियों की उम्मीद होगी।
#1 जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी का भार इन्हीं के कन्धों पर होगा। बटलर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वह जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। पिछले सीजन उन्होंने अपनी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाया था और स्टोक्स को अपना ओपनर का स्लॉट दे दिया था। हालांकि बटलर को बतौर ओपनर ही आगामी सीजन में खेलना चाहिए और राजस्थन को तेज शुरुआत दिलाना चाहिए।