#2 ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा नीलामी में 1425 करोड़ में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2021 के पहले मैच में खेलना बिलकुल तय हैं। आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम में मैक्सवेल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरूरत थी और इसीलिए उन्होंने इस खिलाड़ी को इतनी बड़ी कीमत में खरीदा है। मध्यक्रम में मैक्सवेल तेजी से रन बनाने का कार्य करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह अपनी ऑफ स्पिन से भी गेंदबाजी में योगदान देते हुए नजर आएंगे।
#1 एबी डीविलियर्स
आरसीबी के स्क्वॉड में अगर एबी डीविलियर्स मौजूद हों और उनका नाम प्लेइंग XI में ना हो ऐसा शायद ही कभी हो। डीविलियर्स विराट के बाद आरसीबी के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टीम के मध्यक्रम का भर इन्हीं के कन्धों पर होता है। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी डीविलियर्स ही निभाते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में भी डीविलियर्स ने कुछ कमाल की पारियां खेली थी और 15 मैचों में 454 रन बनाये थे। पहले मैच से पहले डीविलियर्स पूरी तरह से अभ्यास में जुटे हुए हैं और उनका खेलना तय हैं।