T20I के आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 4 टीम, भारत ने सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त

भारतीय बल्लेबाजों ने किया धमाल  (Photo Credit: X/@bcci)
भारतीय बल्लेबाजों ने किया धमाल (Photo Credit: X/@bcci)

Most Runs in Last 10 Overs in T20I: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बल्ले से तूफान मचा दिया। भारत ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 100 रन की तूफानी पारी खेली। मैच में भारत ने अंतिम 10 ओवर में तूफान मचाते हुए 160 रन बनाए। यह फुल मेंबर टीम की लिस्ट में टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है। ऐसे में आज हम आपको 4 फुल मेंबर टीम के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

T20I के आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

4. न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2020

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने आखिरी के 10 ओवर में कमाल की बल्लेबाजी की थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कैरेबियाई टीम के आखिरी 10 ओवर में 154 रन बनाए थे। कीवी टीम की ओर से मैच में ग्लेन फिलिप्स ने 51 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 108 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली थी।

3. अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 2019

अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ हुए इस मुकाबले में बल्ले से गजब का तूफान मचाया था। अफगानी बल्लेबाजों ने मुकाबले में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। मैच में अफगानिस्तान ने आखिरी 10 ओवर में 156 रन बनाए थे। मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई 62 गेंद पर 11 चौके और 16 छक्के की मदद से 162 रन बनाए थे।

2. श्रीलंका बनाम केन्या, 2007

श्रीलंका बनाम केन्या का यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था। मैच में श्रीलंकाई टीम ने तूफानी अंदाज क्रिकेट जगत को दिखाया था। श्रीलंकाई टीम ने मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। श्रीलंका ने पारी के आखिरी 10 ओवर में 159 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम की ओर से दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 44 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेली थी।

1. भारत बनाम जिम्बाब्वे, 2024

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्ले से गजब का तूफान मचाया। हरारे में भारतीय बल्लबाजों ने जिम्बाब्वे के हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत ने मैच के आखिरी 10 ओवर में 160 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीम द्वारा आखिरी 10 ओवर में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications