#2 सौरव गांगुली
जब सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी तो देश में मैच-फिक्सिंग स्कैंडल के कारण खेल ने काफी सम्मान गंवाया था। गांगुली ने टीम में एग्रेशन भरा और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आक्रामक और निडर क्रिकेट खेला। 2003 वर्ल्ड कप में जाते समय भारतीय टीम अपने चरम पर थी और उन्होंने ग्रुप-स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: तीन मौके जब अंडरडॉग टीमों ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराया
सुपर सिक्स स्टेज में भारत अजेय रहा और उन्होंने केन्या, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की। सेमीफाइनल में एक बार फिर उनका सामना केन्या से हुआ और उन्होंने 91 रनों से मुकाबला जीता। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गांगुली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गांगुली का यह फैसला उन पर भारी पड़ गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता।
मैच: 147 जीत: 76 हार: 66 टाई : 0 जीत प्रतिशत: 53.52%