2.विराट कोहली-रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय आईसीसी रैंकिंग में क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं। उन्होंने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 79 पारियों में 64.06 की औसत से 17 शतकीय साझेदारियां करते हुए 4741 रन जोड़े हैं। उनके बीच सबसे बड़ी साझेदारी 246 रन की रही है, जो उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाई थी।
1.सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली
साल 1992 में पहली बार सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने एक साथ बल्लेबाजी की थी। इस जोड़ी ने कुल 176 पारियों में 47.55 की औसत से 8227 रन जोड़े। उनके बीच 26 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं। तेंदुलकर और गांगुली ने साल 2001 में केन्या के खिलाफ 258 रनों रिकॉर्ड साझेदारी की थी। यह अभी भी वनडे क्रिकेट में भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा की गई सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है।
Edited by सावन गुप्ता