वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से होने वाला है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। इंग्लैंड 5वीं बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले साल 1975, 1979, 1983 और 1999 में भी इंग्लैंड में ही वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से इंग्लैंड मात्र एक बार फाइनल में पहुंची है जहां उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
वर्ल्ड कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कहा जाता है। वर्ल्ड कप जीतने का एक अलग ही एहसास होता है। खासतौर पर तब जब आपने उस सीजन अच्छा प्रदर्शन भी किया हो। श्रीलंका के लिए अर्जुन रणातुंगा, भारत के लिए कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी, पाकिस्तान के लिए इमरान खान एवं ऑस्ट्रेलिया के लिए एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क खिताब जीत चुके हैं।
लेकिन वन-डे क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। आज हम 4 ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
#4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका):
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वन-डे क्रिकेट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 404 वनडे मैचों में हिस्सा लेते हुए 41.99 की औसत से 14234 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल है। कुमार संगाकारा ने 2003 से लेकर 2015 तक 4 बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। उन्होंने 4 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 37 मैच खेले हैं, जिसकी 35 पारियों में उन्होंने 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए हैं।
उन्होंने वर्ल्ड कप में 5 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। वर्ल्ड कप इतिहास में उनके नाम लगातार 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में क्रमशः बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार मैचों में शतक लगाया था। वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में अब तक ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया है। कुमार संगाकारा भी ऐसे दिग्गज खिलाडियों में शुमार हैं जिन्होंने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।