#2. राहुल द्रविड़:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को 'द वाल' की संज्ञा दी जाती है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 344 वनडे मैच खेले हैं और 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने साल 1999 से लेकर 2007 तक तीन बार वर्ल्ड कप खेला लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए।
वर्ल्ड कप 1999 में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 65.85 की औसत से 461 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था। राहुल द्रविड़ ने तीनों वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 22 मैच खेले हैं और 61.42 की औसत से 860 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 143 रनों की यादगार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने सौरव गांगुली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।