4 दिग्गज वनडे खिलाड़ी जो कभी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए 

Enter caption

#1. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका):

Enter caption

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स को लेकर यह माना जा रहा था कि वे वर्ल्ड कप 2019 तक दक्षिण अफ्रीका टीम के हिस्सा रहेंगे लेकिन उन्होंने पिछले साल 23 मई को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। एबी डीविलियर्स के समर्थक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं। एबी डीविलियर्स इस दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार थे।

एबी डीविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 228 वनडे मैच खेले और 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 25 शतक और 53 अर्धशतक दर्ज हैं। वे वन-डे क्रिकेट में नम्बर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं। एबी डीविलियर्स ने साल 2007 से लेकर 2015 तक तीन वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हुए 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों पर नाबाद 162* रनों की पारी उनकी सबसे यादगार पारी रही।

Quick Links