4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक लगाया 

भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज
भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

# शार्दुल ठाकुर (31 गेंद vs इंग्लैंड, 2021)

Ad
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और सबको हैरान कर दिया। शार्दुल ने 36 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। शार्दुल ने महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड में सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया। शार्दुल की बेहतरीन पारी की वजह से भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंचा और पहली पारी में भारतीय टीम 191 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इंग्लैंड ने जवाब में 290 रन बनाये। दूसरी पारी में भारत ने 466 रन बनाये और इंग्लैंड को 210 रनों पर समेटकर टेस्ट को 157 रनों से जीत लिया।

Ad

# वीरेंदर सहवाग (32 गेंद vs इंग्लैंड, 2008)

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रह चुके वीरेंदर सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 32 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक लगाया था। सहवाग की 68 गेंदों में खेली गई 83 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। इंग्लैंड की पहली पारी के 316 के जवाब भारत की पहली पारी सिर्फ 241 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को 75 रनों की बढ़त हासिल हुई और दूसरी पारी में उन्होंने 311/9 के स्कोर पर पारी घोषित की एवं भारत को जीत के लिए 387 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य दिया।

भारत ने वीरेंदर सहवाग के बेहतरीन अर्धशतक और सचिन तेंदुलकर (103*) के शानदार शतक की मदद से सिर्फ 4 विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके अलावा युवराज सिंह (85*) और गौतम गंभीर (66) ने भी अच्छी पारियां खेली।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications