# विराट कोहली (3 शतक, 2 बार)
विराट कोहली ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 558 रन बनाये थे एवं उन्होंने 186 के जबरदस्त औसत से यह रन बनाए थे। डरबन में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने 112 रन बनाये। इसके बाद केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने 160 रनों की नाबाद पारी खेली। सेंचुरियन में खेले गए आखिरी वनडे में भी कोहली ने शतक लगाया और नाबाद 129 रन बनाये।
2018 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 5 मैचों में 3 शतक की मदद से 453 रन बनाये, जिसमें उनका औसत 151 का था। यह तीनों शतक उन्होंने लगातार तीन मैचों में लगाए थे। गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 140 रनों की पारी खेली। इसके बाद विशाखापट्ट्नम में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 157 और पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में 107 रन बनाये।