Indian Batters who hit first international century in Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आखिरकार अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन किया और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी जमाया। पहले मुकाबले में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह एक अलग ही लय में दिखे। अभिषेक शर्मा पहले बल्लेबाज नहीं हैं, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे की धरती पर अपना पहला इंटरनेशनल शतक ज्यादा है।
रोहित शर्मा समेत इन बल्लेबाजों ने भी जिम्बाब्वे की धरती पर बनाया था अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक
इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। हिटमैन ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। दाएं हाथ के दिग्गज ने वनडे करियर का अपना पहला शतक 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही बनाया था। बुलावायो में हुए इस मुकाबले में रोहित ने 119 गेंदों में 114 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम को हार से बचाने के काम नहीं आई थी।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव हैं। 2015 में भारत ने जिम्बाब्वे के दौरा किया था वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जाधव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला झटका जमाया था। मुकाबले में उन्होंने 87 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए थे और उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 83 रन से मैच जीता था।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपने वनडे करियर का पहला शतक जिम्बाब्वे की धरती पर बनाया था। 2022 में जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी, तो वनडे सीरीज के तीसरे मैच में गिल का बल्ला गरजा था। उन्होंने 97 गेंदों में 130 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने मैच को 13 रन से जीता था।
वहीं, अभिषेक अब इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 47 गेंद में 100 रन बनाए। उनकी पारी की बलबूते टीम इंडिया ने मुकाबले को 100 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की। युवा बल्लेबाज सीरीज के बाकी तीन मैचों में भी इस प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगा।