'मुझे लगा कि आज मेरा दिन...'- अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी पर दिया बड़ा बयान, कोच और कप्तान की भी की तारीफ

Photo Credit: Sony Live App Snapshots
Photo Credit: Sony Live App Snapshots

Abhishek Sharma, IND vs ZIM: हरारे में भारत और जिम्बाब्वे एक बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 100 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में भारत के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वो कारनामा करके दिखाया जिसकी उनसे उम्मीद का जा रही थी। डेब्यू मैच में नाकाम होने पर अभिषेक ने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और शतक ठोका। शानदार पारी की लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया। प्रेजेंटेशन के दौरान अभिषेक ने अपनी शतकीय पारी को लेकर बयान दिया।

मुझे लगा ये मेरा दिन और मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए- अभिषेक शर्मा

पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बड़ा दूसरे मैच में बल्ले से शतक निकलने पर अभिषेक खुश दिखे। उन्होंने अपनी पारी को लेकर बात करते हुए कहा, 'कल की हार के बाद यह एक अच्छा प्रदर्शन था। पहला मैच हारने के बाद हमारे पास अफ़सोस करने के लिए ज़्यादा समय नहीं था। मुझे पता है कि टी20 में सिर्फ तेज गति से रन बनाने की जरूरत होती है और मुझे लगा कि आज मेरा दिन था। आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए कोच और कप्तान का विशेष धन्यवाद। मुझे लगता है कि अगर आपका दिन है, तो आपको खुद को अभिव्यक्त करना चाहिए।'

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, 'कैच ड्रॉप के बाद मुझे लगा कि यह मेरा दिन है और मुझे ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। ऋतुराज ने मेरी लय बनाये रखने में मदद की। मुझे हमेशा अपनी (हिटिंग) क्षमता पर भरोसा है। मैं तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखता हूं और अगर गेंद मेरे पाले में है तो मेरा मानना है कि मुझे इसे हिट करना चाहिए, फिर चाहे वो कैसे भी स्थिति हो।'

गौरतलब हो कि अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। अब वह ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये सुरेश रैना के नाम दर्ज था।

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 234/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में मेजबान टीम 18.4 ओवरों में 134 रन पर ढेर हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications