'एक शर्मा गया, दूसरा आ गया'- अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से जीता फैंस का दिल; आलोचकों के मुंह पर लगे ताले 

Neeraj
जिम्बाब्वे को जीत के लिए मिला 235 रन का टारगेट (Photo Credit: BCCI Website)
जिम्बाब्वे को जीत के लिए मिला 235 रन का टारगेट (Photo Credit: BCCI Website)

Fans React on Abhishek Sharma Stormy Innings: भारत की युवा ब्रिगेड 5 मैचों की टी20 सीरीज में ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) को चुनौती दे रही है। सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था और जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीत हासिल की थी। हालांकि, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हो रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 234/2 का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

पहले मैच में अभिषेक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने पिछले मैच की भी कसर निकाल दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (77*) और रिंकू सिंह (48*) ने भी उम्दा बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, उन्होंने छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, उन्होंने भी छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।)

(अभिषेक शर्मा का अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगमन। क्या खिलाड़ी है। क्या पारी है।)

(आज के मैच में अभिषेक शर्मा 10 में से 10 नंबर।)

(युवराज सिंह के मार्गदर्शन में। 3 छक्कों के साथ अपना पहला टी20I शतक बनाया। अभिषेक शर्मा अपनी कहानी खुद लिखने आए हैं।)

(अभिषेक शर्मा ने 6,6,6 रन बनाकर शतक पूरा किया। युवराज सिंह यह देखकर मुस्कुरा रहे होंगे।)

(अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 100 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। आज से पहले किसी भी भारतीय ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 75 रन भी नहीं बनाए थे।)

(अभिषेक शर्मा की आज की पारी देखकर टुकटुक अकादमी डिप्रेशन में है।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now