टी20 इंटरनेशनल में अच्छी गेंदबाजी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए गेंदबाजों के पीछे पड़ते हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है, इसलिए गेंदबाज को इस फॉर्मेट में 4 ही ओवर्स का स्पेल मिलता है।
ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए
4 ओवर्स में 5 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है। इसके बाद भी कुछ ऐसे भारतीय जिन्होंने यह असंभव लगने वाला रिकॉर्ड बनाया है। पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में कई नए गेंदबाज आए हैं और शानदार प्रदर्शन भी किया है।
टी20 इंटरनेशनल में बहुत से भारतीय गेंदबाजों ने अच्छे स्पेल डाले हैं लेकिन सिर्फ 4 गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 5 विकेट या उससे ज्यादा एक पारी में लिए हैं।
#1 दीपक चाहर- 6 विकेट
दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उनके नाम एक अविश्वनीय रिकॉर्ड दर्ज है। दीपक ने एक मैच में 6 विकेट लिए थे।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में दीपक ने 3.2 ओवर्स में सिर्फ 7 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। टी20 क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे बढ़िया स्पेल है। वह अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 17 विकेट है।
#2 भुवनेश्वर कुमार- 5 विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर, 2012 को किया था। वह स्विंग बोलिंग के लिए मशहूर है। भुवनेश्वर कुमार को भुवी के नाम से भी जाना जाता है।
भुवी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वह विदेशी धरती पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
#3 कुलदीप यादव- 5 विकेट
कुलदीप यादव ने अपना टी20 डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 जुलाई 2017 को किया था। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
वह अब तक 19 टी20 मैच खेले चुके हैं और उन्होंने 37 विकेट लिए है। उन्होंने भारत को मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकाल कर दिये हैं। यह लेफ्ट-हैंड रिस्ट स्पिनर भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा है।
#4 युजवेंद्र चहल- 6 विकेट
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 19 जून 2016 को डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
यह मैच बेंगुलुरू के मैदान पर हुआ था जिसे बैटिंग के लिए सबसे अच्छा ग्राउंड माना जाता है। उन्होंने अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52 विकेट लिए हैं। वह लगातार भारतीय टीम में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।