आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टी20 लीग मानी जाती है। साल दर साल आईपीएल की सफलता में बढ़ोतरी हुई है। खिलाड़ियों के लिए भी पैसे कमाने का बेहतरीन टूर्नामेंट आईपीएल को ही माना जाता है। आईपीएल एकमात्र टूर्नामेंट है जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के साथ भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं। अन्य देशों के खिलाड़ी आपस में कई लीग खेलते हैं लेकिन आईपीएल के अलावा भारतीय खिलाड़ी अन्य जगहों पर नहीं खेलते। आईपीएल से कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारत को मिले जो अभी राष्ट्रीय टीम में खेलते हैं।
आईपीएल आयोजन से पहले भारतीय टीम के पास ज्यादा मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं होता था। कई बार खिलाड़ी चोटिल रहते थे। टीम में कई बार तेज गेंदबाज आते और जल्दी ही फ्लॉप होकर चले जाते थे। आईपीएल आने के बाद भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की झड़ी लग गई और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भी काफी आए। जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, नवदीप सैनी आदि गेंदबाज आईपीएल की ही खोज हैं। इन सभी ने अपने धाकड़ प्रदर्शन से दर्शकों के अलावा विशेषज्ञों का भी दिल जीता। इस आर्टिकल में भारत के 4 उन गेंदबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप जीती है। इनमें से तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर है।
आईपीएल में पर्पल कैप वाले भारतीय गेंदबाज
आरपी सिंह
आरपी सिंह पर्पल कैप जीतने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2009 के आईपीएल में ऐसा किया था। डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे। एक बार उनके खाते में 4 विकेट भी आए थे। इकोनोमी रेट की बात करें तो आरपी सिंह ने 7 से भी कम की औसत से उस टूर्नामेंट में रन खर्च किए थे।
प्रज्ञान ओझा
इस स्पिनर ने आईपीएल में पर्पल कैप 2010 में प्राप्त किया। डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए प्रज्ञान ओझा ने भी पर्पल कैप जीती। दो साल लगातार डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाजों ने कमाल किया। प्रज्ञान ओझा ने 16 मैच खेले और 21 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका इकोनोमी रेट 7 से ऊपर का रहा।
मोहित शर्मा
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए मोहित शर्मा ने भी आईपीएल में पर्पल कैप हासिल की। मोहित शर्मा ने साल 2014 के आईपीएल में ऐसा किया था। उन्होंने कुल 16 मैच खेले और 23 विकेट अपने नाम किये। एक बार पारी में 4 विकेट भी मोहित शर्मा ने हासिल किये थे। इस प्रदर्शन के बाद वह 2015 वर्ल्ड कप भी खेल गए।
भुवनेश्वर कुमार
यह एकमात्र गेंदबाज है जिसने दो साल लगातार आईपीएल में पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। ड्वेन ब्रावो ने भी दो बार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया लेकिन लगातार यह कारनामा भुवी ने ही किया है। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 17 मैच में 23 विकेट हासिल किये। इसके बाद अगले साल फिर 14 मैच खेलकर 26 विकेट हासिल किये। इस बार एक पारी में पांच विकेट भी उन्होंने हासिल किये।