#2 अमित मिश्रा
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने वर्ष 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। टेस्ट डेब्यू के सात साल बाद अमित मिश्रा को 2010 में अपना टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला और 2013 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया । उन्हें कभी भी किसी भी प्रारूप में लगातार मौके नहीं मिले। उन्होंने अपने करियर में 76 टेस्ट विकेट, 64 वनडे और 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।
अमित मिश्रा ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली थी और उस सीरीज में 14.33 के औसत से 15 विकेट अपने नाम किये थे। उस सीरीज के आखिरी वनडे में मिश्रा ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत को सीरीज जीत दिलाई। मिश्रा को पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द सीरीज और आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद मिश्रा को दोबारा कभी भारतीय टीम में नहीं चुना गया।
#3 इरफ़ान पठान
35 वर्षीय ऑलराउंडर ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप जीता था। इरफ़ान ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
अपने आखिरी वनडे मैच में पठान ने 29 रन बनाये और पांच विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का का ख़िताब भी मिला। यह बात काफी आश्चर्यजनक थी कि इसके बाद इरफ़ान को इस प्रारूप में दोबारा कभी खेलने का मौका नहीं मिला।