#3 अमित मिश्रा
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2008 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था तो वहीं 2003 में ही उन्हें भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, मिश्रा बहुत अनलकी रहे क्योंकि उन्हें भारत के लिए केवल 36 वनडे मुकाबले खेलने का ही मौका मिला है।
मिश्रा ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली थी जिसमें वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। भारत के लिए अपने आखिरी वनडे में मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था, लेकिन इसके बाद से उन्हें वनडे में वापसी करने का मौका नहीं मिला।
हालांकि, मिश्रा को टी20 में खेलने का मौका दिया गया था और 2017 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था। मिश्रा के नाम 36 वनडे मैचों में 64 विकेट दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इतने लंबे करियर में बेहद कम ही मौके दिए गए हैं।