#1 इरफान पठान
भारत के स्विंग मास्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले इरफान पठान ने अपने करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की थी। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ओवर की पहली तीन गेंदों पर ही उनके द्वारा हासिल की हैट्रिक को शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूल पाएगा।
हालांकि, पठान के करियर में भी काफी उतार-चढ़ाव आए और एक बार टीम से बाहर होने के बाद अपनी वापसी के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 2004 में वनडे डेब्यू करने वाले पठान ने अगस्त 2012 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था और श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट हासिल करके मैन ऑफ द मैच रहे थे।
हालांकि, इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वनडे टीम में दोबारा मौका नहीं मिला और अक्टूबर 2012 में उन्होंने भारत के लिए टी-20 मुकाबले के रूप में अपना आखिरी मैच खेला। पठान के नाम 301 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं।