भारतीय टीम ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और तब से लेकर आज तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है। भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में कपिल देव, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान कप्तान हुए, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 का वनडे विश्व कप भी जीता। भारतीय टीम की तरफ से अभी तक कुल 24 खिलाड़ियों ने वनडे में कप्तान की जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन उसमें कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले हैं और शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि उन्होंने कभी वनडे में भारत की कप्तानी की है।
यह भी पढ़ें - टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
आइये नज़र डालते है ऐसे ही चार खिलाड़ियों के नाम पर, जो भारतीय वनडे टीम के कप्तान रहे हैं:
# अजय जडेजा (1998-99, 13 मैच)
90 के दशक में भारतीय टीम के प्रमुख वनडे बल्लेबाजों में शुमार अजय जडेजा ने 13 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। 1998-99 में अजय जडेजा ने 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत ने 8 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले गँवाए।
अजय जडेजा ने पहली बार 20 मई, 1998 को केन्या के खिलाफ कप्तानी की थी और भारतीय टीम ने उस मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। जडेजा ने उस मैच में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।