4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

# रविचंद्रन अश्विन (2011 एवं 2016 vs वेस्टइंडीज & 2021 vs इंग्लैंड)

Ad
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

एक ही टेस्ट में शतक और पारी में 5 विकेट का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन तीन बार बना चुके हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट और 2016 में एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट में बनाया था। इसके बाद उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था।

Ad

2011 में मुंबई टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 156 रन देकर 5 विकेट लिए थे और उसके बाद भारत की पहली पारी में 103 रन बनाये थे। मैन ऑफ द मैच अश्विन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज (590 एवं 134) और भारत (482 एवं 242/9) के बीच वह रोमांचक मैच ड्रॉ हुआ था। भारतीय टीम लक्ष्य से एक रन और वेस्टइंडीज जीत से एक विकेट दूर रह गई थी।

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए टेस्ट की एकमात्र पारी में भारत ने 566/8 का स्कोर बनाया था, जिसमें अश्विन का योगदान 113 रनों का था। बड़े स्कोर के जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम 243 और 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एवं भारत ने एक पारी और 92 रनों से मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में अश्विन ने 7 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Ad
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

2021 चेन्नई टेस्ट में भारत की 317 रनों की जबरदस्त जीत में अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में 106 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाये, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाये और जीत के लिए 482 रनों के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन बनाकर ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications