अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ी आते हैं और जाते हैं। यही इस खेल का नियम भी है। कुछ खिलाड़ी जल्दी संन्यास लेकर चले जाते हैं, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो लम्बे समय तक खेलते हैं। अपने उम्दा खेल के दम पर ही ऐसा किया जाना संभव होता है। सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था। 2011 विश्वकप में टीम की खिताबी जीत में भी वे शामिल रहे थे। उस टीम में खेलने वाले लगभग हर खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है लेकिन चार नाम ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। इस आर्टिकल में उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे। भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 2011 विश्वकप के फाइनल में जीत दर्ज की थी। फिक्सिंग स्कैंडल के कारण श्रीसंत का का नाम इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने पूरे करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली
इन 4 खिलाड़ियों ने सभी तक संन्यास नहीं लिया है:
हरभजन सिंह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1998 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2011 विश्वकप के फाइनल में शिरकत की थी। अंतिम बार उन्होंने भारत के लिए 2016 में एशिया कप के दौरान मुकाबला खेला था। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह ने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। उनके साथ खेलने वाले सभी सीनियर खिलाड़ी खेल को अलविदा कह चुके हैं लेकिन भज्जी ने ऐसा नहीं किया है। वे आईपीएल खेलने के अलावा क्रिकेट मैचों की कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं।
सुरेश रैना
इस खिलाड़ी ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर 2005 में वनडे क्रिकेट के साथ किया था। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने वाले रैना ने अंतिम बार भारत के लिए 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। लम्बे समय से टीम में नहीं चुने जाने वाले रैना ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। उनकी उम्र भी सिर्फ 33 साल है।
महेंद्र सिंह धोनी
एमएस धोनी ने टीम के लिए वनडे क्रिकेट से 2004 में खेलना शुरू किया था। उसके बाद उनकी कप्तानी में भारत ने टी20, वनडे वर्ल्ड कप जीता। चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारत को जीत मिली। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे विश्वकप के बाद से धोनी टीम से बाहर हैं। उनके संन्यास लेने के कयास और अटकलें हर दिन चलती रहती है लेकिन माही ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है।
विराट कोहली
इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों से विश्व क्रिकेट पर राज किया है। 2011 वर्ल्ड कप के बाद कोहली का ग्राफ ऊपर जाता गया। उन्हें टेस्ट के बाद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी मिली। अच्छी फॉर्म भी चल रही है और सब कुछ अच्छा चल रहा है। कोहली अभी 6 से 7 साल तक और खेल सकते हैं। उनके संन्यास की बात इस समय कर भी नहीं सकते लेकिन 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने के बाद संन्यास नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम है।