4 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज जिन्हें अपने पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला 

युवराज सिंह, रोहित शर्मा को अपने पहले वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था
युवराज सिंह, रोहित शर्मा को अपने पहले वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था

#) रोहित शर्मा को भारत के लिए वनडे डेब्यू में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था

रोहित शर्मा ने साल 2007 में भारतीय टीम केनडे डेब्यू किया था
रोहित शर्मा ने साल 2007 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वो वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने साल 2007 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 23 जून को बेल्फास्ट में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र वनडे में रोहित शर्मा का डेब्यू हुआ था।

इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने इस स्कोर को आसानी से एक विकेट खोकर 35वें ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा को अपने पहले ही वनडे में छाप छोड़ने का मौका नहीं मिला, क्योंकि उस समय वो बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा थे।

Quick Links