#) युवराज सिंह
युवराज सिंह ने साल 2000 में हुए नॉकआउट ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया और सभी को यह तो याद है कि युवी ने अपनी पहली ही पारी में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 84 रन बनाए थे। हालांकि वो उनके करियर का पहला मुकाबला नहीं था। दरअसल युवराज सिंह का डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 को केन्यू के खिलाफ मैच के दौरान हुआ था।
इस मैच में केन्या की टीम ने 208-9 का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 2 विकेट खोकर आसानी से 43वें ओवर में हासिल कर लिया। युवी को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन अपनी पहली पारी में उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया।
Edited by Narender