#3 राहुल शर्मा के वनडे डेब्यू पर वीरेंदर सहवाग का दोहरा शतक
वीरेंदर सहवाग ने 2011 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 219 रन की पारी खेली थी। इसी ऐतिहासिक मैच में भारत के लिए लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने अपना डेब्यू किया था। इस दोहरे शतक ने राहुल शर्मा के डेब्यू को भी ऐतिहासिक बना दिया। राहुल शर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डेब्यू मैच पर 3 विकेट हासिल किए थे।
#4 कर्ण शर्मा के वनडे डेब्यू पर रोहित का दोहरा शतक
रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 264 रन की ऐतिहासिक पारी निकली थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट को दूसरा दोहरा शतक जड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के लिए लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने भी डेब्यू किया था। हालांकि वह इस मैच में कोई भी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। कर्ण ने 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 64 रन खर्च किये थे लेकिन रोहित के दोहरे शतक ने उनके डेब्यू मैच को ऐतिहासिक बना दिया था।