भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। भारतीय टीम स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रहती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने स्पिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बिना भी तेज गेंदबाजों के दम पर मैच जीते हैं लेकिन भारत के क्रिकेट इतिहास को उठाकर देखा जाए तो शुरु से भारतीय टीम स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर रही है। स्पिन गेंदबाजों ने कई बार भारत को मैच जिताएं हैं , हालांकि कई बार भारत के लिए स्पिन गेंदबाज काफी महंगे भी साबित हुए हैं।
यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय स्पिन गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे जिन्होंने वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं:
#4 कुलदीप यादव (84) बनाम न्यूजीलैंड, (2020)
5 फरवरी 2020 को हैमिल्टन के मैदान में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया भारत ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवर में चार विकेट खोकर 347 रन बनाए।
348 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस मैच में भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव सबसे महंगे साबित हुए। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन खर्च कर दिए और दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड ने यह वनडे मैच 4 विकेट से जीता था।
#3 पीयूष चावला (85) बनाम पाकिस्तान, (2008)
साल 2008 में किटप्ली कप के फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान बट और यूनिस खान की शतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 315 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्पिनर पीयूष चावला सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने बिना कोई विकेट लिया अपने 10 ओवर में 85 रन खर्च कर दिये थे। पाकिस्तान ने भारत को 25 रन से हराकर फाइनल जीता था।
#2 युजवेंद्र चहल (88) बनाम इंग्लैंड, (2019)
2019 विश्व कप के 38 वें मैच में इंग्लैंड का मुकाबला भारतीय टीम से था। इंग्लैंड के टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए । इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंदों पर जमकर रन बटोरे। चहल ने अपने 10 ओवर में 88 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट प्राप्त नहीं किया।
#1 युजवेंद्र चहल (89) बनाम ऑस्ट्रेलिया, (2020)
सिडनी के मैदान पर आज खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को पहले ही वनडे मैच में हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाये और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
भारत की तरफ से लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 89 रन खर्च किये और मात्र एक विकेट हासिल किया। भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर बनाया और मैच को 66 रन से जीत लिया।