भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम हर फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रही है। टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है जहां उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम की सफलता का सबसे बड़ा राज कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी है। तीनों फॉर्मेट की टीमों को अगर उठाकर देखें तो कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा होते हैं, वहीं कुछ प्लेयर केवल वनडे और टी20 ही खेलते हैं।
वहीं कुछ प्लेयर ऐसे भी होते हैं जो पहले तो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा होते हैं लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ता है, उसके बाद वो सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बनकर रह जाते हैं। भारतीय टीम में भी कई ऐसे क्रिकेटर मौजूद हैं जो टेस्ट खेलते हैं तो उन्हें वनडे में मौका नहीं मिलता और जो वनडे खेलते हैं तो उन्हें टेस्ट में मौका नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए
हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पहले भारतीय टीम की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन अब वो केवल टेस्ट टीम में ही चुने जाते हैं। इन खिलाड़ियों को अब शायद वनडे और टी20 मुकाबलों में खेलने का मौका ना मिले। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।
भारतीय टेस्ट टीम के 4 खिलाड़ी जिन्हें अब शायद वनडे और टी20 मैचों में दोबारा खेलने का मौका ना मिले
1.रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। एक समय वो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने भारत के लिए 111 वनडे और 46 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान अश्विन ने वनडे मैचों में 150 विकेट और टी20 में 52 विकेट चटकाए।
हालांकि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद अश्विन को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज लिमिटेड ओवर्स में उनकी आखिरी सीरीज साबित हुई। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे युवा गेंदबाज आ गए, जो मिडिल ओवर्स में विकेट निकालकर टीम को मैच जिताने लगे। इसके बाद अश्विन को सिर्फ टेस्ट मैचों में ही चुना जाने लगा और वनडे और टी20 की स्कीम से बाहर कर दिया गया।
भारतीय टीम में इस वक्त कई बेहतरीन नए गेंदबाज आ रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने सबको प्रभावित किया है। ऐसे में अब अश्विन को वनडे और टी20 में मौका मिलने के आसार काफी कम ही दिखते हैं।