भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?

विराट कोहली और अपनी टीम के साथ उन्मुक्त चंद
विराट कोहली और अपनी टीम के साथ उन्मुक्त चंद

#1 मोहम्मद कैफ (2000)

मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ

भारतीय अंडर-19 टीम ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने साल 2000 में श्रीलंका में हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था। यह पहला मौका था, जब भारतीय जूनियर टीम विश्व विजेता बनी थी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम रहा कि जल्द ही उन्हें सीनियर टीम से बुलावा आ गया।

कैफ ने 2002 से 2006 के दौरान वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 87 रनों की पारी को आज भी शान से याद किया जाता है। कैफ ने अपने करियर में कुल 125 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2753 रन बनाए। फिलहाल वह वर्तमान समय में क्रिकेट कमेंट्री के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच के पद पर भी तैनात हैं।

Quick Links