#3 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप
2015 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी। भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे। क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर भारत ने शानदार तरीके से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
ऐसा लग रहा था कि भारत का विजयरथ रुकने वाला नहीं है और वे 2011 में जीते अपने टाइटल को बचा ले जाएंगे। हालांकि, सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (105) की बदौलत 328 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 76 रनों की साझेदारी की, लेकिन ओपनिंग जोड़ी टूटते ही भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली। 95 रनों की हार झेलकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।