#) 28/4 vs इंग्लैंड, 17 नवंबर 2008 इंदौर
भारत और इंग्लैंड के बीच 2008 में सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने युवराज सिंह (118) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 292-9 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 102-1 था। ओवेस शाह और मैट प्रायर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसी वक्त युवराज सिंह ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाना शुरू किया। युवी ने लगातार दो ओवरों में पहले शाह (58) और फिर प्रायर (38) को आउट करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 109-3 कर दिया। इसके बाद कप्तान केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को संभाला और स्कोर को 183 तक लेकर गए।
युवी ने 37वें ओवर में पहले फ्लिंटॉफ (43) और फिर पीटरसन (33) को आउट कर दिया। अंत में इंग्लैंड की टीम 238 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को 54 रनों से हार गई। युवी ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। युवी को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।