IPL 2020: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से केवल एक मैच खेलने का मौका मिला

कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता नाइटराइडर्स

#3 ब्रैड हैडिन

ब्रैड हैडिन
ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलिया के जाने माने विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन भी एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में शामिल कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। ब्रैड हैडिन साल 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हुए थे और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एकमात्र मैच में बल्लेबाजी की थी।

जैक्स कैलिस के साथ बल्लेबाजी करने उतरे हैडिन ने उस मैच में 11 गेंदों में 18 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के बाद भी उन्हें टीम की ओर से केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला।

#2 जो डेनली

जो डेनली
जो डेनली

जो डेनली एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने साल 2019 के आईपीएल की नीलामी के दौरान खरीदा था और डेनली को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन उस एकमात्र मैच में खेलने के बाद डेनली को फिर दूसरा मौका नहीं मिला, क्योंकि इस खिलाड़ी की जगह सुनील नरेन को प्राथमिकता दी गई और आईपीएल 2020 के लिए केकेआर ने इस टीम को रिलीज कर दिया।

#1 मशरफे मोर्तजा

मशरफे मोर्तजा
मशरफे मोर्तजा

कोलकाता नाइटराइडर्स और आईपीएल में एकमात्र मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम है बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा का। जिन्होंने आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना एकमात्र मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 14.50 के इकॉनमी रेट से 58 रन लुटवाए थे। जबकि बल्लेबाजी में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम से बाहर कर दिया गया।

Quick Links