#4 एबी डीविलियर्स क्रिकेट के अलावा कई खेलों में रहे हैं चैंपियन
एबी डीविलियर्स के बारे में, हम और आप अक्सर सुनते आ रहे हैं कि, वे क्रिकेट के अलावा रग्बी, हाॅकी, तैराकी, टेनिस, बैडमिंटन जैसे कई खेलों में चैंपियन रहे हैं, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई हैं, इस बात से खुद एबी डीविलियर्स ने पर्दा हटाया हैं ।
डीविलियर्स ने खुद अपनी ऑटो बायोग्राफी में स्वीकार किया हैं कि, उन्होंने कभी इन खेलों में चैंपियनशिप हासिल नहीं की हैं।
डीविलियर्स ने कहा कि “मैंने हाई स्कूल में एक साल तक हॉकी खेली, लेकिन मुझे कभी राष्ट्रीय टीम में शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था,मैं कभी उस स्तर पर नहीं पहुंचा।“
रग्बी को लेकर एबी ने कहा कि “मैंने कभी भी रग्बी में किसी भी स्तर पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व नहीं किया,ना ही कभी कप्तानी की ।“ एबी ने कहा, “मैंने स्कूल में कभी बैडमिंटन नहीं खेला।“ इसके साथ ही एबी डीविलियर्स ने अपने बारे में इन अफ़वाहों को खारिज़ किया, और फैंस को सच्चाई बताई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।