क्रिकेट के वो झूठ जिन्हें हम बचपन में सच मानते थे 

स्टीव वॉ
स्टीव वॉ

बचपन में हमने क्रिकेट को लेकर बहुत सी बाते सुनी है जिनमे से कुछ सच्ची तथा कुछ झूठी है। पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग होने से लेकर धोनी का एक दिन में 5 लीटर दूध पी जाना ,लेकिन कभी आपने सोचा की क्या ये बाते सच है या बस अफवाह।आज हम आपके सामने क्रिकेट के वो झूठ बताने जा रहे हैं जिन्हे शायद आप बचपन में सच मानते थे।

#1 क्या स्टीव वॉ ने हर्शल गिब्स के द्वारा कैच छोड़ने पर कहा था, "दोस्त.. आपने अभी विश्व कप छोड़ दिया "

स्टीव वॉ
स्टीव वॉ

क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट, विश्व कप का 1999 का एडिशन तो आपको याद ही होगा, जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर सिक्स चरण का आखिरी मैच खेला गया था, इस मैच में एक कांटेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी।

लेकिन इसी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य रखा था, जो उनके सेमीफाइनल में पहुँचने का टारगेट था।

इसके जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने एक समय तो 48 रनों के स्कोर पर ही 3 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद स्टीव वॉ बल्लेबाजी करने पहुंचे। 56 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन फील्डरों में से एक, हर्षल गिब्स ने मिडविकेट पर स्टीव वॉ का एक बहुत ही आसान कैच टपका दिया।

इसके बाद स्टीव वॉ ने शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। इस मैच के बाद कहा गया कि, कैच छोड़ने के बाद स्टीव वॉ हर्शल गिब्स के पास गये और उनसे कहा कि “आपने अभी-अभी विश्व कप छोड़ दिया हैं, दोस्त”

लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान गिब्स ने साफ कहा था कि, कि उनसे कभी भी स्टीव वॉ ने ये नहीं कहा था । वहीं स्टीव वॉ ने भी इन बातों को लेकर कहा था कि “ये मजे़दार हैं, कि लोग इन चीजों पर विश्वास कैसे शुरू कर देते हैं।“

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#2 महेंद्र सिंह धोनी का एक दिन में 5 लीटर दूध पीना

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सिर्फ क्रिकेट इतिहास में ही नहीं , मौजूदा समय में भी सबसे फिट माना जाता है। एमएस धोनी अपने करियर के आगाज़ के साथ ही मैदान में बहुत ही चुस्त-दुरस्त नजर आते थें। धोनी आज भी विकेटों के बीच में आज के कई युवा खिलाड़ियों से कही आगे नजर आते हैं।

धोनी के शुरूआती करियर के दिनों में यह माना जाता था कि धोनी की फिटनेस का राज़ उनके द्वारा एक दिन में 5 लीटर दूध पीना है। यह अफ़वाह काफी सालों तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

लेकिन खुद धोनी ने इस बात को लेकर सफाई दी और उन्होंने साफ किया कि, उन्होंने कभी भी एक दिन में पाच लीटर दूध नहीं लिया, और वह दिन में मुश्किल से एक लीटर दूध पीते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#3 रिकी पोंटिंग ने स्प्रिंग बैट से भारत के खिलाफ 2003 फाइनल में लगाया था शतक

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2003 में खिताबी जंग हुई थी, जिसमें रिकी पोंटिंग ने खतरनाक शतकीय पारी खेल, भारत के दोबारा विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया था, उस मैच में रिकी पोंटिंग ने 121 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली थी।

भारत के विश्व कप फाइनल में हारने के बाद, इस बात ने जो़र पकड़ा था कि, पोंटिंग ने इस फाइनल मैच में जिस बल्ले से शतक लगाया था, उस बल्ले में स्प्रिंग लगा हुआ था। जिससे गेंद आसानी से बाउन्ड्री पार जा रही थी। लोगो को लगा की आईसीसी इस बात की जाँच करेगी और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 विश्व कप फ़ाइनल दोबारा खेला जायेगा।

लेकिन आईसीसी ने जांच में रिकी पोंटिंग के बल्ले में कुछ नहीं पाते हुए, उन्हें पूरी तरह से निर्दोष करार दिया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4 एबी डीविलियर्स क्रिकेट के अलावा कई खेलों में रहे हैं चैंपियन

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स के बारे में, हम और आप अक्सर सुनते आ रहे हैं कि, वे क्रिकेट के अलावा रग्बी, हाॅकी, तैराकी, टेनिस, बैडमिंटन जैसे कई खेलों में चैंपियन रहे हैं, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई हैं, इस बात से खुद एबी डीविलियर्स ने पर्दा हटाया हैं ।

डीविलियर्स ने खुद अपनी ऑटो बायोग्राफी में स्वीकार किया हैं कि, उन्होंने कभी इन खेलों में चैंपियनशिप हासिल नहीं की हैं।

डीविलियर्स ने कहा कि “मैंने हाई स्कूल में एक साल तक हॉकी खेली, लेकिन मुझे कभी राष्ट्रीय टीम में शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था,मैं कभी उस स्तर पर नहीं पहुंचा।“

रग्बी को लेकर एबी ने कहा कि “मैंने कभी भी रग्बी में किसी भी स्तर पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व नहीं किया,ना ही कभी कप्तानी की ।“ एबी ने कहा, “मैंने स्कूल में कभी बैडमिंटन नहीं खेला।“ इसके साथ ही एबी डीविलियर्स ने अपने बारे में इन अफ़वाहों को खारिज़ किया, और फैंस को सच्चाई बताई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma