4 ऐसे मैच जब भारत ने टी20 में सबसे कम रनों को किया डिफेंड, पाकिस्तान के खिलाफ बना बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने टी20 का बड़ा रिकॉर्ड बनाया
भारतीय टीम ने टी20 का बड़ा रिकॉर्ड बनाया

Team India Defends Lowest Total vs Pakistan : भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया ने महज 6 रनों से पाकिस्तान को हराया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से यह मुकाबला गंवा देगी लेकिन गेंदबाजों ने मैच का पासा ही पलट दिया।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 119 रनों के टार्गेट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रनों को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी बना दिया। टी20 में भारत ने अब तक के सबसे कम स्कोर का बचाव किया है।

हम आपको बताते हैं कि वो 4 मैच कौन-कौन से रहे हैं, जब भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रनों का बचाव किया।

120 रन vs पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 119 रन पर ही सिमट गई और पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। टी20 में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पूरे ओवर ना खेल सकी हो। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी।

139 रन vs जिम्बाब्वे, 2016

हरारे में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 138 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी थी और भारत ने 3 रन से मुकाबला जीत लिया था।

145 रन vs इंग्लैंड, 2017

नागपुर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 145 रनों को डिफेंड किया था। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाए थे और जवाब में इंग्लैंड को 139 रन पर ही रोक दिया था। आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे।

147 रन vs बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप 2016

भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए थे और जवाब में बांग्लादेश की टीम 145 रन ही बना सकी थी और भारत ने सिर्फ एक रन से मुकाबला जीत लिया था। हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में एम एस धोनी ने बेहतरीन रन आउट करके भारत को मैच जिता दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now