4 गलतियां जिनकी वजह से भारत 2007 के बाद दोबारा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है

महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लिए गए फैसले भारत को पड़े भारी
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लिए गए फैसले भारत को पड़े भारी

#) 2012 में सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरेंदर सहवाग को नहीं खिलाना

वीरेंदर सहवाग को नहीं खिलाना भारत को पड़ा था भारी
वीरेंदर सहवाग को नहीं खिलाना भारत को पड़ा था भारी

श्रीलंका में 2012 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और भारत ने लीग स्टेज में दोनों मुकाबले जीतते हुए सुपर 8 में जगह बनाई। सुपर 8 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वीरेंदर सहवाग को इस मैच में नहीं खिलाया।

वीरेंदर सहवाग एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वो अपने खेलने के तरीके से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं और गंभीर के साथ उनकी साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रहती है। हालांकि टीम ने उनकी जगह इरफान पठान से ओपनिंग कराई और टीम में तीन स्पिनर्स खिलाए।

अंत में यह फैसला गलत साबित हुआ और भारत सिर्फ 140-7 का स्कोर बना पाया और ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 15वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। सहवाग को इस मैच में नहीं खिलाने के फैसले की काफी आलोचना भी हुई। इसके बाद सहवाग सुपर 8 के दोनों मुकाबले खेले, लेकिन काफी देर हो चुकी थी।

इसके अलावा सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की छोटी उम्मीद थी और टीम ने फिर हैरान करते हुए युवराज सिंह से पहले रोहित शर्मा (27 गेंदों में 25 रन) को बल्लेबाजी के लिए भेजा, जोकि टीम के खिलाफ गया और टीम विशाल स्कोर खड़ा करने से चूक गई। अंत में जरूर टीम ने एक रन से मैच जीता, लेकिन टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

Quick Links