4 गलतियां जिनकी वजह से भारत 2007 के बाद दोबारा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है

महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लिए गए फैसले भारत को पड़े भारी
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लिए गए फैसले भारत को पड़े भारी

#) श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मुश्किल स्थिति में आउट ऑफ फॉर्म युवराज सिंह को बल्लेबाजी के लिए भेजना

युवराज सिंह के करियर की सबसे खराब पारी

2014 टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में हुआ था और टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह भी बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओवर में टीम का स्कोर 64-2 था, जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। यह फैसला काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि युवी का बल्ला उस वर्ल्ड कप में शांत ही रहा था और उन्हें काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था।

युवराज सिंह के लिए वो मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और वो 21 गेंदों में सिर्फ 11 रन बना पाए। इससे शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के ऊपर भी दबाव आया और सधी हुई शुरुआत के बाद भारत सिर्फ 130-4 का स्कोर ही बना पाया। अंत में श्रीलंका ने इस स्कोर को आसानी से हासिल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप को जीत लिया।

भारत के लिए उस स्थिति में युवराज सिंह की जगह सुरेश रैना या खुद कप्तान धोनी को ही आना था, जोकि अच्छी फॉर्म में भी थे। इस खराब फैसले का खामियाजा टीम ने फाइनल में हारकर चुकाया।

Quick Links