#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में डाली दो गई नो बॉल
भारत में 2016 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था और भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह भी बनाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 192-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस मैच में चोटिल होने के कारण युवराज सिंह नहीं खेल पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह मनीष पांडे टीम में शामिल किए गए थे।
गेंदबाजी करते हुए 19 के स्कोर तक भारत ने क्रिस गेल और मार्लोन सैमुएल्स के दो महत्वपूर्ण विकेट ले लिए थे। हालांकि पहले रविचंद्रन अश्विन और फिर हार्दिक पांड्या द्वारा डाली गई नोबॉल ने भारत के फाइनल में पहुंचने के इरादे पर पानी फेर दिया था। दोनों ही नो बॉल पर लेंडल सिमंस को आउट किया और फिर फैसले को बदला गया। सिमंस ने 51 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में लेकर गए।
अश्विन (7वें) और हार्दिक (15वें ओवर) में यह गलती नहीं करते, तो भारत इस मैच को जीत सकता था और दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के एक कदम और करीब पहुंच जाता।