एकदिवसीय क्रिकेट में पिछले 20 वर्षों में 4 सबसे शानदार ओपनिंग जोड़ी

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट 
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट 

#2 रोहित शर्मा और शिखर धवन (4802 रन, 2013 से अब तक)

Ad
रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन

रोहित और धवन की जोड़ी इस सदी की दूसरी सबसे सफल जोड़ी है। इन दोनों ने एक साथ पारी की शुरुआत करते हुए 107 एकदिवसीय पारियों में 4802 रन जोड़े हैं। इन दोनों के बीच 14 शतकीय साझेदारियां हुई हैं और ये इस मामले में भारत के लिए बस सचिन और गांगुली से ही पीछे हैं। अगर यह दोनों कुछ साल और एक साथ खेलते हैं तो निश्चित ही सचिन और गांगुली को पीछे छोड़ देंगे।

Ad

#1 मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट (5310 रन, 2001-2008)

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट

हेडन और गिलक्रिस्ट की जोड़ी दुनिया की सबसे विस्फोटक जोड़ियों में से एक है। एक साथ दोनों तरफ से प्रहार करते हुए, इन दोनों ने कई गेंदबाजों की रातों की नींद उड़ा के रख दी थी। एक साथ बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों ने 5310 रन जोड़े हैं जिसमें 16 शतकीय साझेदारी शामिल है। मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट के बीच सबसे बड़ी साझेदारी 172 रन की रही जो श्रीलंका के खिलाफ 2007 विश्वकप के फाइनल में हुई थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications