BCCI New Rules for IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन को रोमांचक और दिलचस्प बनाने के लिए बीसीसीआई ने लीग के कुछ नियमों में अहम बदलाव किए हैं। इस बात की जानकारी बोर्ड ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज के जरिए दी है। इन नियमों का फायदा बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मिलेगा।
बता दें कि IPL के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले गुरुवार को मुंबई में बोर्ड ने आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों, कोचों और प्रबंधकों के साथ अहम बैठक की थी। मीटिंग के दौरान बोर्ड ने IPL में नियमों में बदलाव को लेकर उनसे राय मांगी थी। सभी की सहमति के बाद बीसीसीआई ने 4 नए नियम बनाए हैं, जिनके बारे में आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं।
4. वाइड के लिए डीआरएस का इस्तेमाल
बीसीसीआई ने डीआरएस प्रणाली का विस्तार किया है। अब ऊंची जाने वाली वाइड गेंद और ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड गेंद के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस दौरान ‘हॉक आई’ और ‘बॉल ट्रैकिंग’ सिस्टम अम्पायर्स को सटीक निर्णय लेने में मदद करेगा।
3. नई आचार संहिता लागू होगी
IPL 2025 से एक नई आचार संहिता लागू की जाएगी। अब प्लेयर्स को नियमों का उल्लंघन करने पर डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे, जो कि तीन साल तक बरकरार रहेंगे। इसके तहत अगर कोई प्लेयर लेवल 1 का उल्लंघन करता है, तो उस पर मैच का 25% जुर्माना लगेगा और एक डिमेरिट पॉइंट दिया जाएगा। लेवल 2 पर 3 नियम का उल्लंघन करने पर 4 डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे। लेवल तीन के उल्लंघन परे डिमेरिट पॉइंट्स की संख्या 5-6 से हो जाएगी, जबकि लेवल 4 पर 7-8 डिमेरिट पॉइंट्स लगाए जाएंगे। डिमेरिट पॉइंट्स के आधार पर प्लेयर्स के ऊपर मैच खेलने को लेकर बैन लगाया जाएगा।
2. ओस के प्रभाव से निपटने के लिए नई गेंद के इस्तेमाल का नियम
IPL में अक्सर देखा जाता है कि रात के मैचों में दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से भी मुकाबला करना पड़ता है। लेकिन अब बीसीसीआई ने इसको लेकर भी एक नया नियम लागू किया है। दरअसल, अब दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करने वाली टीम के पास 10वें ओवर के बाद गेंद को बदलने का अनुरोध करने का विकल्प मौजूद होगा।
गेंदबाजी टीम का कप्तान इसके लिए अंपायर से अनुरोध कर सकता है, भले ही मैदान पर ओस दिखाई दे या ना दे। एक बार अनुरोध होने पर अंपायर उस गेंद को उसी तरह की घिसी-पीटी गेंद से बदल देगा। इस दौरान कप्तान को गेंद को चुनने की इजाजत नहीं होगी।
इसके अलावा अगर गेंद बहुत ज्यादा गीली, खराब, खो जाती है या क्षतिग्रस्त पाई जाती है, तो उस हालत में अंपायर के पास दस ओवरों से पहले ही गेंद बदलने का विकल्प होगा। अगर कोई कप्तान गेंद के खराब होने के कारण 11वें ओवर में गेंद को बदलने का अनुरोध करता है, तो अंपायर अनुरोध का मूल्यांकन करने के बाद फैसला करेंगे। अगर कुछ ओवरों के बाद केवल ओस के कारण गेंद को बदलने का अनुरोध किया जाता है, तो अंपायरों ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार गेंद को बदलना होगा।
1. लार के इस्तेमाल पर से हटाया गया बैन
आईपीएल 2025 से गेंदबाजों को गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। यह निर्णय सभी 10 टीमों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। 2020 में कोविड-19 के चलते इस नियम पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन अब गेंदबाजों को एक बार फिर से लार का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है।