IPL 2025 में अब गेंदबाज मचाएंगे धमाल! पुराने नियम की हुई वापसी; बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty

BCCI Lift Saliva Ban Before IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई की तरफ से गेंदबाजों को एक अच्छी खबर मिली है। दरअसल, बोर्ड ने मैच के दौरान लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है। इसी के साथ अब आईपीएल में मैच की दूसरी पारी के दौरान दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल करने का नियम भी लागू किया गया है। इन दो नए नियमों के लागू होने का फायदा पूरी तरह से गेंदबाजों को मिलेगा।

Ad

बता दें की गुरुवार को मुंबई में हुई बैठक में बीसीसीआई ने इन नियमों के बारे में सभी टीमों के कप्तानों को बताया। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो दूसरी पारी में नई गेंद का इस्तेमाल पारी के 11वें ओवर के बाद होगा। इस नियम को लागू करने का प्रमुख उदेश्य ओस के प्रभाव से मुकाबला करना है, जो कि अक्सर रात के मैचों में दूसरी पारी के दौरान देखने को मिलता है। इस नियम की वजह से दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हालांकि, रिपोर्ट में ये बताया गया है कि गेंद को बदलना है या नहीं, इसका फैसला अंपायर करेंगे। वे ओस की मौजूदगी के आधार पर फैसला करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि ये नियम सिर्फ रात के मैचों में लागू होगा।

Ad

लार के इस्तेमाल से गेंदबाजों को मिलेगा फायदा

लार पर लगे बैन का हटना पहले से ही तय माना जा रहा था, क्योंकि मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाज ने अधिकारियों से इस बैन को हटाने का आग्रह किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में हुए मैच के बाद उन्होंने कहा था कि हम हमेशा अधिकारियों से अनुरोध करते रहते हैं कि वे हमें लार का इस्तेमाल करने की अनुमति दें, ताकि मैच के दौरान स्विंग और रिवर्स का इस्तेमाल हो सके। वर्नोन फिलेंडर और टिम साउदी ने भी इस दौरान शमी का समर्थन किया था।

गौरतलब हो कि लार पर बैन 2020 में कोविड-19 के चलता लगाया था। आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया था। बीसीसीआई ने भी आईपीएल में उस नियम को फॉलो किया था। लेकिन अब महामारी खत्म हो चुकी है और उसका कोई खतरा भी नहीं है। इसी वजह से बोर्ड ने लार पर लगे बैन को हटा दिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications